PM Kisan Yojna 12 वी क़िस्त कब तक आएगी 2022

By | January 8, 2023

PM Kisan Yojna 12 वी क़िस्त कब तक आएगी 2022.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, PM KIsan 12 th installment Release date 2022 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की E KYC ऑनलाइन प्रोसेस How Check PM KIsan 12 th installment online Status. Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme Beneficiaries list.

PM Kisan Yojna 12 वी क़िस्त कब तक आएगी 2022

Digital Suchana- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानो के लिए चलायी गयी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की राशि शीघ्र ही आपने बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी। 12 वी क़िस्त की राशि उन्ही किसानो को मिलने वाली है जिन्होंने अपनी केवायसी ऑनलाइन कर ली है। जिसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी। मोबाइल पर मैसेज नहीं आने पर आप आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.Gov.In पर जाकर भी PM Kisan Yojna 12 वी क़िस्त कब तक आएगी 2022 डिटेल देख सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने की जानकारी आपको आगे दी जा रही है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 से की गयी थी। आज तक देश भर के लाखों किसान इस लाभकारी योजना से लाभान्वित हुए है। जो दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है जो किसानों को सीधे बैंक खातों के माध्यम से सबसे बड़ा लाभ प्रदान करता है। है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक पारदर्शी कार्यक्रम है। क्योंकि प्राप्त धन सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है। इसके तहत किसानों को कुल 6000 रुपये 2000 के तीन समान क़िस्त में वितरित किए जाते हैं, जिनका उपयोग खेती के लिए किया जाता है। अब तक किसानो को 11 क़िस्त उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गयी है। पीएम किसान योजना की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है। जिसका लिंक आपको आर्टिकल में दिया गया है।

1 Yojna Name PM Kisan Yojna
2 Start Yojna Year 2019
3 Installment 12 th
4 Status Soon release may be 17 Octuber
5 क़िस्त राशि 2000
6 Anuual Installment  3 Installment
7 Ekyc date August 2022
8 New Registrtion status Open

PM KIsan 12 th installment Release date 2022

पीएम किसान योजना की 11 वी क़िस्त 31 मई 2022 को जारी की गयी थी। अब किसानो को 12 वी क़िस्त का इंतजार है। ओक्टुबर में किसान नयी फसल की बिजाई का कार्यक्रम सुरु करते है। किसानो को बीज एवं खाद के लिए रुपयों की जरुरत होती है। जरुरत को देखते हुए किसान अब देख रहे है। PM Kisan Yojna 12 वी क़िस्त कब तक आएगी 2022. अब किसानो का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दिवाली के पहले किसानो के अकाउंट में 12 वी क़िस्त की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। और सर्दी की फसल की शुरुआत कर सकते है। जिन किसानो ने KYC कम्पलीट नहीं की है। वो अब भी OTP बेस्ड KYC कर सकते है। ऑनलाइन KYC और आपके अकाउंट की जानकारी आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है। कैसे देखे अगले पैराग्राफ में बताया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की E KYC ऑनलाइन प्रोसेस

सरकार ने अयोग्य उमीदवारो को लिस्ट से हटाने के लिए KYC शुरू की गयी थी। जिसकी लास्ट डेट अगस्त 2022 थी। KYC कम्पलीट करने वाले किसानो को ही 12 वी क़िस्त जारी की जाएगी। जिन्होंने प्रकिरिया पूरी नहीं की है। उन्हें इस क़िस्त में लाभ नहीं मिलेगा लेकिन आगे आने वाली किस्तों में फायदा लेने के लिए आपको जल्द ओटीपी से ekyc कम्पलीट करे। OTP Based eKYC is available on PMKISAN Portal.

CLICK HERE

PM Kisan Yojna Portal Direct link list

Official Website – Click

Beneficiary Status – Click 

Beneficiaries list – Click

Download PMKISAN Mobile App – Click 

How Check PM KIsan 12 th installment online Status

12वीं किस्त की राशि बैंक में ट्रांसफर करने से पहले PM Kisan योजना एप्प में बदलाव किया गया है। अब लाभार्थी PM Kisan Yojna ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर से अपना स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे. स्टेटस देखने के लिए आपको मोबाइल नंबर देना होगा या रेजिस्ट्रेड नंबर देने होंगे। रजिस्टर नंबर प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर सबमिट करना है। और ओटीपी आपके नंबर पर आएगा जिससे आप मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है। नए बदलाव के पश्चात लाभार्थी किसान रेजिस्ट्रेड नंबर से ही अपना स्टेटस देख सकते है।
पहले आर्टिकल में दिए गए लिंक से pmkisan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और दांयी तरफ विकल्प में से Beneficiary Status पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर और रजिस्टर नंबर में से एक विकल्प सेलेक्ट करना है।
आप जिससे देखना चाहते है उस पर टिक करके नंबर सबमिट करे।

इसके बाद आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में आपको Captcha कोड को डालना होगा।

GET DATA पर क्लिक करके आप स्टेटस चेक कर सकते है।

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme Beneficiaries list

सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की गाइड लाइन को पढ़कर ही आप रजिस्ट्रेशन करे। अगर कोई गलत आवेदन किया है तो उनके खिलाफ करवाई भी की जा सकती है। अभी 12 वी रिलीज़ में देरी ऐसी कारण से हुई है। अयोग्य उम्मीदवार को हटाया गया है। और उनसे प्राप्त की गयी राशि वापिस ली जा रही है। सरकार ने नयी किसान लाभार्थियों की लिस्ट जारी की है।
Beneficiaries list under PMKisan
सबसे पहले आपको लिंक से ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
pmkisan होम पेज पर आपको Beneficiaries list पर क्लिक करना है।
अगले पेज में आपको राज्य जिला तहसील गाँव सबमिट करना है। GET REPORT पर क्लिक करे।
लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे अपना नाम सर्च करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *