How To Check Mobile Number linked to Aadhaar Card आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी

By | November 12, 2022

How To Check Mobile Number linked to Aadhaar Card. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी. How To Verify Aadhaar Number Online. यूआईडीएआई,  Aadhaar card link number update.  Aadhaar card ki jankari

 How To Check Mobile Number linked to Aadhaar Card UIDAI Aadhaar भारतीय नागरिक की विसिष्ट पहचान है जो की प्रत्यक नागरिक को बनवाना जरुरी है जो की एक ही बार बनता है। जिसमे व्यक्ति के बॉयोमेट्रिक डेटा लिए जाते है इसको बाद में अपडेट किया जाता है जैसे किसी के फिंगरप्रिंट नहीं मिलना ,मोबाइल नंबर लिंक करवाना ,एड्रेस चेंज करना आदि। आधार कार्ड में कैसे लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी ली जा सकती है इसके विषय में आगे बताया गया है ऑफिसियल साइट का लिंक भी दिया गया है।

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी

आधार कार्ड एक बहुत ही महतवपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आजकल  सारी सरकारी योजनाओ में सबसे पहले आधार कार्ड की जानकारी ही मांगी जाती है।  क्युंकी आधार कार्ड पर्सनल id के साथ साथ रेसीडेंस का भी प्रूफ भी है।  आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने पर अपन इसकी सुविधाओ को आसानी से ले सकते है।

When the mobile number is linked, you get the OTP (One time password) from your Aadhaar on your mobile number. Using it, we can use all government facilities online with one click. Otherwise, we have to go and do the same offline by going around Sara’s government offices and a lot of our precious time gets wasted.

आज हम आपको बतायेंगे की आपके आधार कार्ड से कोनसा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है।  वो केसे मालूम करें।  इसके साथ ही बतायेंगे की अपने आधार कार्ड को वेरीफाई केसे करे की वो एक्टिव है की नहीं ।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने के फायदे

बैंक में अकाउंट ऑनलाइन खुल जाता है।

पैन कार्ड ऑनलाइन बन जाता है।

पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस में आवशयकता होती है।

सरकारी सेवा ,सब्सिडी में जरुरत होती है।

बैंक से ऑनलाइन पेमेंट करने में

आयकर रिटर्न दाखिल करने में

बचत योजनाओ में जैसे PPF- Public Provident फण्ड ,म्यूच्यूअल फण्ड लेते समय

How To Check Mobile Number linked to Aadhaar Card

आधार में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है इसके लिए आप निचे बताई हुई स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले तो आप आधार कार्ड की ऑफिसियल साईट पर निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जाएँ   https://uidai.gov.in/

2.इसके बाद आप निचे स्करोल डाउन करके आधार सर्विसेज वाले हैडिंग में जायें |

3. इसके बाद स्क्रीन शॉट  में आधार सर्विसेस में दिख रहे पहले आप्शन  VERIFY AN AADHAAR NUMBER पर क्लिक करें | आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो | डायरेक्ट लिंक https://resident.uidai.gov.in/verify

4. अब इस  लिंक पर आने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और यह दिखाए जा रहे केप्चा कोड को डालना है उसके बाद आपको PROCEED TO वेरीफाई पर क्लिक करना है |

5. After PROCEED TO VERIFY, you will know this along with your Aadhaar details on the next page. That your Aadhar card is active. Whether or not as well as which mobile number is associated with your Aadhar card. Will show 3 digits of the last of that mobile number.

6. इस जानकारी से आपको आसानी से मालूम चल जायेगा की आपके आधार कार्ड से  कोनसा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है।  और आपका आधार कार्ड एक्टिव है की नहीं |

महत्वपूर्ण अधिसूचना –

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है। digitalsuchana.com में, इस पोस्ट में, हमने आपको आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है। अगर आपको हमारी पसंद आए जानकारी तो आप दोस्तों के बीच व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर शेयर करें। और हमारे पेज को बुकमार्क कर ले हम आपको सरकारी योजना ,एजुकेशन सम्बंधित नवीनतम जानकारी देते रहेंगे। कोई प्रशन है तो आप कमेंट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *